Homeदेशबिहार

ब्राइट कोचिंग इंस्टिट्यूट के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास कर परचम लहराया

सीवान(बिहार)शहर के रामराज्य मोड़ स्थित ब्राइट कोचिंग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक के परीक्षा में सत प्रतिशत प्रथम श्रेणी से पास कर परचम लहराया है। संचालक डॉ.बसंत कुमार ने बताया कि मेरे संस्थान से जितने भी बच्चे मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी किए थे।वे सभी प्रथम श्रेणी से पास किए है।उन्होंने बताया कि संस्थान के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन से सभी मेहनती बच्चे अच्छे अंक से परीक्षा पास किए है।

छात्रा को मिठाई खिलाते डॉ. बसंत कुमार

प्रथम श्रेणी से पास करने वालों में रुकशाना खातून 443, प्रियंका कुमारी 428, शिक्षा कुमारी 421, विकास 335,पूर्णिमा कुमारी 393,प्रीति कुमारी 377, सत्या कुमारी 317, कृष कुमार- 376,आदित्य राज 375 कशिश कुमारी 365, स्नेहा कुमारी 359,अभिषेक कुमार 355, समरा- 348, आदिती पाण्डेय 361, नेहा कुमारी- 324, सालोनी राज-398 रजत कुमार 325, रितेश कुमार 399,मुराद अली 394, आदित्य कुमार 830,अमन कुमार 313, अर्चना पाण्डेय 308,खुशी कुमारी 318, रोहित कुमार 322, सार्थक सोनी 306, आशिष कुमार 301, अक्षय कुमार 300 आदि शामिल है।