Homeदुर्घटनादेशबिहार

शादी से लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र केे मुंदीपुर माली टोला महादलित टोला के युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा एनएच 331 पर सीवान और सारण जिले की सीमा पर पिंडरा के पास हुआ। युवक की पहचान मदन बांसफोर के पुत्र वीरेन्द्र बांसफोर के रूप में हुई है। वह सारण जिले के सेमरी सोनौली में बहन के घर शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था।

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत भगवानपुर हाट सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। आसपास के लोग ढांढस बंधाने में जुटे रहे।