Homeदेशबिहार

हृदयगति रुकने से शिक्षक की असामयिक मौत, शिक्षा जगत में शोक

मृत शिक्षक

महाराजगंज(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के चांदपुर गांव के शिक्षक राज कुमार का बुधवार की सुबह हृदयगति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।

मृतक के पत्नी और बच्चों के रो रो कर बुरा हाल है। मृत शिक्षक प्रखंड के बलिया पट्टी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पद स्थापित थे।निधन की खबर सुनते ही मध्य विद्यालय गौर के प्रधानाध्यापक आख़िलानन्द पांडेय शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।

उन्होंने कहा कि शिक्षक स्व.राज कुमार बहुत ही मिलनसार और मृदुभाषी थे। उनके आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है और शिक्षक समाज स्तब्द्ध है। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिए। साथ ही आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया। मृतक के एक पुत्र और तीन पुत्री है।संवेदना प्रकट करने वालो में पूर्व मुखिया मनोज कुमार शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक नेता सनोज कुमार ,रामपति साह, ललन मांझी, हरेंद्र कुमार,सुरेंद्र प्रसाद,रंजन कुमार, जयशंकर प्रसाद ,राजेन्द्र प्रसाद यादव,महमद मुस्तफा सहित सैकड़ों शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित हुए।