Homeदुर्घटनादेशबिहार

अज्ञात वाहन की धक्का से बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर नहर रोड पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार धक्का मार फरार हों गया।जिसमे में मदारपुर निवासी स्व. मनकेश्वर महतो के 20 वर्षीय विक्की कुमार  की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल आकाश का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

विक्की के पिता मनकेश्वर महतो की मौत दस साल पहले हो चुकी थी। इसके बाद परिवार का भरण पोषण की जिम्मेदारी मां पर आ गई थी। माँ बच्चों का परवरिश करने के लिए दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करती है और वहीं से घर का खर्च चलाती है। विक्की मामा के साथ बसंतपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर में रहता था। शनिवार को वह मदारपुर किसी काम से गया था और रात में साथी आकाश के साथ खवासपुर लौट रहा था, तभी यह घटना हो गया।परिजनों व ग्रामीणों में विक्की के दादा रंगी महतो को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पोते की परवरिश करने की हैसियत होने के बावजूद उन्होंने कभी मदद नहीं की। ग्रामीणों ने इसे समाज व रिश्तों पर कलंक बताया।

Leave a Reply