Homeदेशबिहार

बसंत पंचमी पर बसंतपुर में हुआ खिचड़ी का वितरण

बसंतपुर(सीवान)नगर पंचायत बसंतपुर के करही ख़ुर्द में बसंत पंचमी के अवसर पर परसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया जिसमें युवाओं ने परसाद के रूप में खिचड़ी वितरण का पुण्य लाभ उठाया। आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बिहार के सचिव सह बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय कहा की परसाद वितरण कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया।

ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि देश खुशहाल रहे तथा देश को आगे ले जाने का कार्य सभी लोगों को मिलकर करना चाहिए। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की उत्पत्ति हुई थी इसलिए दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। बसंत पंचमी पर चारों ओर हरियाली छा जाती हैं।

इसी से प्रेरित होकर युवाओं ने बढ़-चढ़कर नगर पंचायत बसंतपुर में पीले रंग की खिचडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर राजकुमार मांझी, विकास कुमार, नीरज कुमार, लक्ष्मण कुमार, उपेन्द्र कुमार,रामाशंकर महतो, अरूण कुमार रंजन, आकाश कुमार, गुड्डू कुमार आदि युवा उपस्थित रहे।