Homeक्राईमदेशबिहार

पट्टीदारों के झगड़े में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

छपरा:मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव में शुक्रवार सुबह दो पट्टीदारों के बीच विवाद में मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष ने मदन प्रसाद यादव की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

मृतक के परिजनों के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 369/25, दिनांक 28.06.25 को दर्ज किया गया। इसमें धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू हुआ।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाया गया। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है।

सारण पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद को लेकर हिंसा न करें। समाधान के लिए नजदीकी थाने की मदद लें।