Homeक्राईमदेशबिहार

लकड़ी नवीगंज में प्रेम प्रसंग के शक में युवक की चाकू गोदकर हत्या, गांव में सनसनी

सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में एक 20 वर्षीय युवक दिनेश कुमार यादव की उसके प्रेमिका के भाई ने चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी। शव गांव के पास गन्ने के खेत में मिला, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।मृतक की पहचान सुरेंद्र राय के 20 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक लड़की से था।

शुक्रवार देर रात प्रियंका के भाई गुड्डू यादव और विपिन यादव ने युवक को गन्ने के खेत में घेरकर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही अनुमंडल डीएसपी अमन समेत लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर और भगवानपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने प्रेमिका प्रियंका कुमारी और उसकी मां लाली कुमारी को हिरासत में ले लिया है। बीच-बचाव करने पहुंची प्रियंका के हाथ में भी चाकू लगने से चोट आई है।

आरोपी दोनों भाई गुड्डू यादव और विपिन यादव फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बन गया हैं। जिसको देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।

Leave a Reply