Homeबिहारराजनीति

बनियापुर में भूले विसरे शहीदों के लिए सम्मान समारोह आज

सहसराँव में शामिल अतिथि

बनियापुर(सारण)देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आज विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर सारण जिला के बनियापुर प्रखंड के सरेया गांव में जंगें आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बांका नोनिया,परमेश्वर महतो,हिराजी गोमापटिल, गणपति नोनिया, बन्धु नोनिया, चौथी नोनिया अमर शहीदों की शहादत को नमन करने हेतु शहीदों के सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

जिसको सफल बनाने को लेकर सीवान जिला के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव,बलहा,बादर जमीन,बड़कागांव आदि गांव में शनिवार को बैठकें की गई ।

बैठक में अपने शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में संस्थापक महासचिव राष्ट्रीय नोनिया महासंघ के कृष्ण कुमार भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस बैठक में चन्द्रिका प्रसाद पूर्व मुखिया,लक्ष्मी महतो,मदन प्रसाद,बाके महतो,अजय महतो,पंचा महतो,अनिल कुमार प्रसाद,मोहन प्रसाद शिक्षक,गामा कुमार,राम लाल महतो,रघुशरण प्रसाद शिक्षक,रमण प्रसाद,अजय कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।