विश्व हिंदी परिषद, सऊदी अरब के संयोजक के रूप में मनोनीत हुईं आरती परीख
नई दिल्ली : विश्व हिंदी परिषद, के महासचिव डॉ. विपिन कुमार ने आरती विमल परीख को विश्व हिंदी परिषद, सऊदी अरब की संयोजक के रूप में मनोनीत किया है। परिषद द्वारा यह आशा व्यक्त कि गई है कि आरती परीख विश्व हिंदी परिषद के मूल उद्देश्यों को आगे बढ़ाएंगी और आने वाले कल में हिंदी भाषा को सऊदी अरब व अन्य खाड़ी के देशों में जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी।परिषद का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के माध्यम से राजभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करना है।
डॉ. विपिन कुमार, महान स्तंभकार एवं विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव, श्री डीपी मिश्रा, डॉ. नंदकिशोर साह, राष्ट्रीय संपर्क समन्वयक व नीदरलैंड से डॉ. ऋतु शर्मा ननंन पाँडे ने श्रीमती आरती परीख को इस बड़े दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विश्व हिंदी परिषद, हिंदी के प्रचार-प्रसार की सेवा में एक वैश्विक संस्था है। अपने उद्देश्यों के प्रति वचनबद्ध है।
श्रीमती आरती परीख 17 वर्षों से सऊदी अरब में रहते हुए हिन्दी भाषा के प्रचार एवं प्रसार के लिए सक्रिय सेवा कर रही है। पिछले तीन से अधिक वर्ष से वह हिन्दी के ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। देश-विदेश के इस बड़े दायित्व के लिए अनेक पत्रकार बंधु, साहित्यकार जैसे, नीदरलैंड से साहित्यकार व विश्व हिन्दी परिषद् की नीदरलैंड संयोजक डॉ. ऋतु शर्मा ननंन पाँडे ,वर्जिनिया से वरिष्ठ साहित्यकार मंजू श्रीवास्तव जी, भारत से राजाराम शिवालय जी एवं हिन्दी साहित्य प्रेमियों की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई प्राप्त हुई है।

