Homeझारखंडदेश

करवाई:झारखंड के विद्यालय में मध्यान भोजन में माड-भात देने पर,प्रधानाध्यापक हटाए गए

विनय,बिरनी

झारखंड(गिरिडीह)जिले के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिडीह में मध्यान भोजन में माड़-भात दिए जाने का मामला मीडिया में आने के बाद विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। बीइओ अशोक कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार अम्बष्ट को शोकॉज कर स्पस्टीकरण मंगा है।प्रधानाध्यापक प्रशांत ने बताया कि बीते 21 दिसम्बर को मैं तीन दिनों का आकस्मिक अवकाश पर था एवं प्रभार विद्यालय के सहायक शिक्षक जयमंगल सिंह को दिया था। इसी दौरान विद्यालय का गैस खत्म हो गया जिसकी सूचना रसोइया ने मुझे फोन पर दिया मैंने तत्काल गैस एजेंसी को इसकी सूचना दिया ताकि समय पर गैस विद्यालय पहुंच जाए। परन्तु गैस पहुंचने में देरी हो गई एवं बच्चों को माड़-भात ही परोस दिया गया। वहीं दूसरी ओर जयमंगल सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने मुझे प्रभार नहीं दिया था क्योंकि जिस दिन वह प्रभार दे रहे थे उस दिन मैं अवकाश पर था । प्रभार रेखा पाण्डे को दिया गया था। गैस आने में देरी हुई जिसके बाद उन्होंने बच्चों को माड-भात परोसने जो कहा। उस दौरान विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष एवं संयोजिका भी मौजूद थे। इस संबंध में बीइओ अशोक कुमार कहते हैं कि विद्यालय सचिव को हटाने की चिट्ठी जारी कर दिया गया है इसके अलावा उन्हें स्पस्टीकरण मंगा गया है। कहा वह सचिव पद के लिए योग्य नहीं हैं । इसकी सूचना सम्बंधित लोगों के अलावा बीडीओ को भी इसकी सूचना दी गई है।