Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

अररीय के स्वास्थ्य संस्थानों के पास पर्याप्त किट उपलब्ध, डेंगू जांच में लाएं तेजी

मरीजों की बढ़ती संख्या को ले नियंत्रण संबंधी उपायों पर विभाग का जोर

डेंगू को लेकर ज्यादा पेनिक होने की जरूरत नहीं, एहितायती उपायों पर अमल से बचाव संभव

अररिया(बिहार)जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार ग्रोथ हो रहा है। बीते सोमवार को जिले में डेंगू के तीन नये मामले सामने आये हैं। वहीं मंगलवार को भी रानीगंज से संक्रमित एक मरीज मिलने की जानकारी है। इस तरह संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 26 हो चुकी है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग एहतियाती उपायों पर जोर दे रहा है। संभावित मरीजों की खोज व समुचित इलाज पर विभाग की निगाहें टिकी हुई है। इसे लेकर हर स्तर पर जरूरी प्रयास जारी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को डेंगू जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में डेंगू जांच किट उपलब्ध कराया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार सिंह की देखरेख में सभी पीएचसी प्रभारी को डेंगू जांच किट उपलब्ध कराया गया।

डेंगू संक्रमित सभी मरीजों की हालात सामान्य

डेंगू संबंधी मामलों की जानकारी देते हुए डीवीबीडीसीओ डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार तक जिले में नोटिफाइड डेंगू मरीजों की संख्या 25 दर्ज की गयी है। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य बनी हुई है।अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में बने डेंगू वार्ड में इलाजरत एक डेंगू मरीज की सेहत सामान्य होने पर उन्हें रिलीज कर दिया गया है। विभागीय स्तर से प्रभावित इलाके में प्राथमिकता के आधार पर फॉगिंग का कार्य संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग का जिम्मा जहां स्वास्थ्य विभाग संभाल रहा है। वहीं नगरीय इलाकों में फॉगिंग कार्य में नगर प्रशासन से अपेक्षित सहयेाग लिया जा रहा है।

सभी चिकित्सा संस्थानों जांच का पर्याप्त इंतजाम

संभावित मरीजों की खोज के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों को पर्याप्त संख्या में डेंगू जांच किट उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी को 250, सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल को 750 व अररिया व फारबिसगंज पीएचसी को 500 डेंगू जांच किट उपलब्ध कराया गया है। संबंधित अधिकारियों को डेंगू जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

वर्ष 2019 में मिले थे डेंगू के सर्वाधिक मामले

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। एहतियाती उपायों पर अमल करते हुए हम अपने साथ अपने परिवार व समुदाय के लोगों को संक्रमण के खतरे से मुक्त रख सकते हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में वर्ष 2019 में डेंगू के सर्वाधिक 62 मामले सामने आये थे। वहीं वर्ष 2020 में डेंगू के 47, वर्ष 2021 में 33 व वर्ष 2022 में अब तक 25 मामले मिलने की जानकारी दी।