Homeक्राईमदेशबिहार

मसरख में धार्मिक तनाव पैदा करने की कोशिश को प्रशासन ने किया नाकाम,प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई में जुटा पुलिस

सारण(छपरा)मशरक थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मशरक थानान्तर्गत ग्राम सोनौली में मंगरा घाट स्थित कब्रगाह का दरवाजा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है एवं कब्रगाह की दीवार पर अन्य समुदाय के धार्मिक नारे एवं चित्र बना दिये गये हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा, जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा मशरक थानाध्यक्ष को कांड दर्ज करने एवं एक विशेष टीम बनाकर असामाजिक तत्वों की चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। विवादित धार्मिक नारे एवं चित्र को हटा दिया गया है। वर्त्तमान में स्थिति सामान्य है।इसको लेकर डीआईजी,डीएम और एसपी सारण ने घटना स्थल का दौरा कर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया तथा स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।