Home

राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ बनियापुर में कैंडिल कर अपराधियों पर करवाई की मांग की

सारण(बिहार) राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के विरोध में बनियापुर में शांतिपूर्ण कैंडिल मार्च किया।महात्मा बुद्ध की सत्य अहिंसा ज्ञान की धरती बिहार में बढ़ रहे हत्या, बलात्कर और शोषण के विरोध में बुद्धिजीवी,समाजवादी,अम्बेडकरवादी संगठनों का संयुक्त संगठन “जन सुरक्षा मंच” के तत्वाधान में बनियापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में सैकड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण कैंडिल मार्च निकाला।बीते एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरपुर में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रोजोनीत जॉन पासवान एवं पटना में इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह की निर्मम हत्या ने मानवता को कलंकित तो किया ही साथ ही साथ समाज सरकार और प्रशासन के चरित्र पर भी प्रश्न खड़ा कर गया।

प्रतिदिन सूबे से हत्या बलात्कार और अपराध की खबरे समाचार पत्रों के माध्यमो से प्राप्त हो रही है। जिसका पूरे बिहार में घोर विरोध हो रहा है। रोजोनीत जॉन एवं रूपेश सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं फाँसी की सजा की मांग किया गया।शांतिपूर्ण विरोध कैंडिल मार्च के संयुक्त संगठन में “माँ सावित्री बाई फुले शिक्षण संस्थान” के प्रभु प्रियदर्शी, “भारत एकता मिशन” के नबी अहमद व बिकेश बौद्ध,”भीम आर्मी” से चन्दन कुमार व रोहन कुमार ” बामसेफ मूलनिवासी संघ” से ब्यास माझी अधिवक्ता,अम्बेडक़रवादी गोविंद कुमार अभियंता,अभिनाश,अजय राम,श्रीभगवान,अवध कुमार,उपेंद्र चौधरी सोहैल खान,काशी नाथ महतो,मुहम्मद सुफियान,मिथलेश चौधरी,राजा शिक्षक फिरोज एवं “जन सुरक्षा मंच” के संयोजक बिक्रम चौधरी पत्रकार के साथ सैकड़ों के तादाद मे शांतिपूर्ण कैंडल मार्च मे लोगों ने भाग लिया।