Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

एआईएसएफ ने वैशाली डीएम व सीएस को सौंपा ज्ञापन

अल्ट्रासाउंड मशीन जल्द शुरू करने की मांग,पूरा न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी

हाजीपुर(वैशाली)एआईएसएफ ने महुआ अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रा साउंड मशीन को जल्द से जल्द शुरु किए जाने की मांग को लेकर मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को सौंपा है।मिली जानकारी के अनुसार महुआ अनुमंडल अस्पताल में लगे अल्ट्रासाउंड मशीन महिनों से बंद है।इसे अतिशीघ्र शुरू करने के मांगो को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है।

एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा की महुआ अनुमंडल अस्पताल में अप्ट्रासाउंड मशीन शुरू न होने के कारण मरीजों को इसके लिए बाहर जाना पड़ता है।जबकि ज्यादातर गरीब लोग ही सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आते हैं।यह प्रशासनिक लापरवाही नहीं तो और क्या है।इसे शीघ्र चालू कराया जाना चाहिए।

ताकि मरीजों को आर्थिक शोषण से बचाया जा सके।एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने ज्ञापन में लिखा है कि यदि 15 दिनों के अंदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन चालू नहीं कराया गया तो उग्र प्रदर्शन करते हुए सिविल सर्जन का घेराव किया जायेगा।ज्ञापन देने के दौरान संगठन के सफदर इरशाद और आदित्य रैना आदि उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई बार छात्र संगठन के साथ साथ अनेकों लोगों के द्वारा महुआ अनुमंडल अस्पताल में बंद पड़े अल्ट्रा साउंड मशीन को चालू करने के लिए लिखित आवेदन दिया जा चुका है इसके वाबजूद आजतक नतीजा सिफर है।