Home

विधि व्यवस्था को लेकर होली में सभी थाने रहेंगे अलर्ट मोड में:DGP

होली पर सुरक्षा और शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली हैं

क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) और एएलएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) ने विशेष छापेमारी शुरू कर दी है।

पटना(बिहार) सूबे में विधि-व्यवस्था की स्थिति को लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने सभी रेंज और जिलों के एसपी के साथ वीसी के माध्यम से अहम बैठक की।बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिलों में होली को लेकर खासतौर से ऐतिहात बरतने के सख्त निर्देश दिये है।इसको लेकर सभी थाने अलर्ट मोड पर काम करें। सुबह से शुरू हुई यह मैरॉथन बैठक शाम तक चली। जिलों को कहा गया कि इस बार कोरोना संक्रमण के दो साल बाद होली खुलकर मनायी जायेगी।ऐसे में जमकर हुड़दंग होने की संभावना भी जतायी जा रही है।इसको ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को खासतौर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। सभी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग से लेकर हर स्तर पर चौकसी बरतने की जरूरत है।

डीजीपी बिहार

पटना(बिहार) राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति को लेकर गुरुवार को डीजीपी एसके सिंघल ने सभी रेंज और जिलों एसपी के साथ वीसी के माध्यम से अहम बैठक की।इस दौरान उन्होंने सभी जिलों को होली को लेकर खासतौर से ऐतिहात बरतने के सख्त निर्देश दिये। सभी थाने अलर्ट मोड पर काम करें। सुबह से शुरू हुई यह मैरॉथन बैठक शाम तक चली।जिलों को कहा गया कि इस बार कोरोना संक्रमण के दो साल बाद होली खुलकर मनायी जायेगी। ऐसे में जमकर हुड़दंग होने की संभावना भी जतायी जा रही है। इसके मद्देनजर सभी जिलों को खासतौर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं।सभी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग से लेकर हर स्तर पर चौकसी बरतने की जरूरत है।

ऐसे में शांतिपूर्ण पर्व का आयोजन कराने का दायित्व पुलिस पर काफी बढ़ जाती है।इस मौके पर शराब तस्करी को लेकर भी विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है। सभी जिलों में सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है, जल्द ही अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल भेजे जायेंगे सभी जिलों में अभियान चलाकर फरार चल रहे सभी आरोपियों एवं शराब तस्करों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।डीजीपी ने एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित बज्र बल के कार्यों को अधिक बढ़ाने के लिए कहा।इसका असर राज्य की विधि-व्यवस्था नियंत्रण में साफतौर पर दिखना चाहिए। डीजीपी ने कहा कि पुलिस की छवि सकारात्मक बनाने के प्रयास करें।

क्विक रिस्पांस टीम ने शुरू की विशेष छापेमारी

राज्य में होली पर सुरक्षा और शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) और एएलएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) ने विशेष छापेमारी शुरू कर दी है।गुरुवार को पटना के कई पॉश इलाको में सघन जांच अभियान चलाया गया।जिसमे कोतवाली, पाटलिपुत्र और पत्रकार नगर के कई होटलों में पुलिस ने जांच की।दरअसल होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।सुरक्षा के लिहाज से 15 सौ से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी।इसके लिए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो की ओर से सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानेदारों को कड़े निर्देश दिये गये हैं।
एसएसपी ने बताया कि होली पर शांति व विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।इस दौरान बाइकर्स गैंग पर शिकंजा कसने के लिए संदिग्ध स्थलों को चिह्नित कर पुलिस की तैनाती की जायेगी।बाइकर्स की धर-पकड़ के लिए अटल पथ और एम्स दीघा रोड पर क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी।क्विक रिस्पॉन्स टीम और एंटी लिकर टास्क फोर्स शराबियों और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए तैनात रहेंगे। शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर एक धावा दल का गठन किया गया है। एंटी लिकर टास्क फोर्स की 12 टुकड़ियां स्वॉन दस्ते में शामिल हंटर व रोजी की मदद से शराबियों पर नकेल कसेगी। चल रहे सभी आरोपियों एवं शराब तस्करों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित बज्र बल के कार्यों को अधिक बढ़ाने के लिए कहा।इसका असर राज्य की विधि-व्यवस्था नियंत्रण में साफतौर पर दिखना चाहिए। डीजीपी ने कहा कि पुलिस की छवि सकारात्मक बनाने के प्रयास करें।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

6 days ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

2 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

2 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

2 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

2 weeks ago