Home

विश्व ज्ञान दिवस के अवसर कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मनाया गया अम्बेडकर जयंती

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में विश्व ज्ञान दिवस के रूप में डॉ. बाबा बीआर अम्बेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान लोगों के द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करते हुए क्षेत्र के गोबिंदापुर गांव में शिक्षक सुदामा राम के घर पर बाबा साहेब डॉ.बीआर अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा छोटी बच्ची आस्था रानी ने केक काटा।इसके उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान को बचाने का संकल्प लिया।मौके पर मुख्यातिथि जिला पार्षद चन्द्रिका राम ने बाबा साहेब के सपने को साकार करने के लिए जाति व्यवस्था के दलदल से समाज को निकलने का आह्वान किया।

उन्होंने ने कहा कि जबतक समाज से जाति व्यवस्था खत्म नहीं होती है तबतक बाबा साहेब का सपना साकार नहीं होगा।वही सरसैया गांव में छोटे छोटे बच्चों ने सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।पंडित के रामपुर गांव में बुद्ध प्रज्ञा कोचिंग सेंटर पर बच्चों के बीच धीरज कुमार व डॉ. मनोज कुमार द्वारा कॉपी कलाम का वितरण किया गया।इस मौके पर सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह,जफर अली,राजू कुमार राम,प्रो.रामयोध्या प्रसाद,नन्दलाल बौद्ध, प्रभु राम,रामेश्वर राम,शिक्षिका ममता कुमारी, तैयब अली,मोहम्मद मुस्तफा,संतोष चौहान, हरेराम चौहान,अरविंद कुमार, अजय कुमार आदि ने बारी बारी से चित्र पर माल्यार्पण किया।