Homeदेशबिहाररोजगार

आंगनवाड़ी सेविका का पुत्र बना जज,बधाई देने वालों का लगा तांता

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सरसैया गांव के आंगनवाड़ी सेविका सुशीला देवी पति ओम प्रकाश प्रसाद का बड़ा पुत्र अनीस कुमार प्रभात का बिहार न्यायिक सेवा में चयन होने पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है।बिहार न्यायिक सेवा में चयन होने पर अनीश कुमार प्रभात ने बताया की कठिन परिश्रम कर कोई भी छात्र कठिन से कठिन प्रतियोगी परीक्षा पास कर सकता है। न्यायिक सेवा में चयन होने पर गरीब,वंचित तबकों को न्याय करना है।

न्यायिक सेवा परिणाम आने पर अंबेडकर छात्रावास पटना में सम्मानित किया गया।इनके पिता ओम प्रकाश प्रसाद ने बताया अनीश कुमार प्रभात दसवीं पास वीएम उच्च विद्यालय,इंटर डीएवी सीवान से करने के बाद पटना विश्विद्यालय से अंग्रेजी ऑनर्स,पटना लॉव कॉलेज पटना से एल एल बी करने के बाद दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्विद्यालय से एलएलएम,यूजीसी नेट/जेआरएफ कर पीएचडी कर रहे हैं।अनीश कुमार प्रभात को बधाई देने वालों में मुखिया चांदनी कुमारी,जेडीयू नेता अशोक कुमार शर्मा,शिक्षक सरोज कुमार राम,नागेंद्र कुमार राम,आजाद समाज पार्टी(का) के नेता एजाज अहमद सिद्दीकी,लक्ष्मण राम,पूर्व मुखिया मनोज सहनी,जफर अली,प्रदीप शर्मा, डॉ.सुशांत कुमार शर्मा,राजू बैठा,कारण सिंह,