Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

मिशन इंद्रधनुष 4.0 के तहत 19 हजार से अधिक बच्चों का होगा टीकाकरण

मिशन इंद्रधनुष अभियान में सात प्रमुख बीमारियों से बचाव के लिए होता है टीकाकरण:
जिला में छूटी हुई 3 हजार 706 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य किया निर्धारित:

गया(बिहार)जिला में सोमवार से मिशन इंद्रधनुष 4.0 के दूसरे चक्र के त​हत गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। स्वास्थ्य विभाग सहित केयर इंडिया, यूनिसेफ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों द्वारा टीकाकरण कार्य का जिला तथा प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फिरोज अहमद ने बताया मिशन इंद्रधनुष अभियान 11 अप्रैल तक संचालित किया जायेगा। इस अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित रह गये 2 वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा एवं खतरनाक बीमारियों से बचाव के टीके दिये जायेंगे एवं नियमित टीकाकरण के दौरान जिले में टीके के लाभ से वंचित रह गयी गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाया जाएगा। बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की मदद से बच्चों में होने वाली सात प्रमुख बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी टीकाकरण किया जाता है। टीकाकरण कर टेटनस, खसरा, तपेदिक, डिप्थेरिया, पोलियोमाइलाइटिस, हेपेटाइटिस बी, पर्टुसिस के खतरों की रोकथाम की जाती है।

1992 सेशन साइट पर हो रहा है टीकाकरण:
जिला में शहरी सहित सभी 24 प्रखंडों में 1992 सेशन साइट बनाये गये हैं जहां पर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चक्र के दौरान टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। आमस में 66, अतरी में 41, बांकेबाजार में 68, बाराचट्टी में 29, बेलागंज में 144, बोधगया में 140, डोभी में 46, डुमरिया में 46, फतेहपुर में 43, गया सदर में 38, गया टॉउन में 112, गुरारू में 60, गुरुआ में 97, इमामगंज में 122, खिजरसराय में 64, कोंच में 44, मानपुर में 116, मोहनपुर में 100, मोहरा में 98, नीमचक बथानी में 38, परैया में 60, शेरघाटी में 126, टनकुप्पा में 81, टिकारी में 96 तथा वजीरगंज में 117 सेशन साइट बनाये गये हैं।

19 हजार 281 बच्चे टीकाकरण के लिए लक्षित:
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत 19 हजार 281 बच्चों के टीकाकरण तथा 3 हजार 706 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आमस प्रखंड में 594 बच्चे तथा 83 गर्भवती महिलाएं,अतरी में 368 बच्चे तथा 75 गर्भवती महिलाएं,बांकेबाजार में 682 बच्चे तथा 113 गर्भवती महिलाएं, बाराचट्टी में 362 बच्चे तथा 57 गर्भवती महिलाएं, बेलागंज प्रखंड में 649 बच्चे तथा 248 गर्भवती, बोधगया में 1820 बच्चे तथा 239 गर्भवती, डोभी में 450 बच्चे तथा 92 गर्भवती, डुमरिया प्रखंड में 378 बच्चे तथा 105 गर्भवती, फतेहपुर में 512 बच्चे तथा 155 गर्भवती, गया सदर में 438 बच्चे तथा 100 गर्भवती, गया टॉउन में 1140 बच्चे तथा 196 गर्भवती, गरुारू में 672 बच्चे तथा 130 गर्भवती महिलाएं टीकाकरण के लिए लक्षित की गयी हैं। वहीं अन्य प्रखंडों जैसे गुरुआ में 991 बच्चे तथा 145 गर्भवती, इमामगंज में 1257 बच्चे तथा 165 गर्भवती, खिजरसराय में 550 बच्चे तथा 67 गर्भवती, कोंच में 387 बच्चे तथा 65 गर्भवती, मानपुर में 1448 बच्चे तथा 361 गर्भवती, मोहनपुर में 1124 बच्चे तथा 235 गर्भवती, मोहरा में 833 बच्चे तथा 185 गर्भवती, नीमचक बथानी में 548 बच्चे तथा 75 गर्भवती, परैया में 723 बच्चे तथा 118 गर्भवती, शेरघाटी में 723 बच्चे तथा 118 गर्भवती, टनकुप्पा में 973 बच्चे तथा 161 गर्भवती, टिकारी में 827 बच्चे तथा 150 गर्भवती और वजीरगंज में 972 बच्चे तथा 250 गर्भवती महिलाओं का मिशन इंद्रधनुष 4.0 कार्यक्रम के दूसरे चक्र के दौरान आवश्यक टीकाकरण किया जाना है।