Homeदेशबिहार

विद्यालय के भूमि को अतिक्रमण कर घर बनाने पर आक्रोशित छात्रों ने रोका

महाराजगंज(सीवान)प्रखंड के पटेढ़ा गांव स्थित आधा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के भूमि को अतिक्रमण कर ग्रामीणों के द्वारा घर बनाने के विरोध में विद्यालय के छात्रों ने जम कर बवाल काटा। आक्रोशित छात्रों मकान बनाने के सामग्री को उठा कर फेक दिया। मकान बनाने में लगे राज मिस्त्री और लेबर को भगा दिया।

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना के संबंध में हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राघव भास्कर ने बताया कि विद्यालय के जमीन पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर घर बनाया जा रहा है। इस संबंध में महाराजगंज अंचलाधिकारी रविंद्र राम को आवेदन देकर विद्यालय के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया गया था।

विद्यालय प्रबंधन के अनुरोध पर अंचलाधिकारी रविंद्र राम जांच करने पहुंचे और घर का निर्माण करा रहे लोगों को कार्य नहीं कराने और जमीन से संबंधित कागजात दिखाने की बात कही गई थी। फिर भी घर निर्माण कार्य में लगे लोग नहीं माने जिससे छात्र आक्रोशित हो गए। वहीं घर बनाने वाले गुड्डू बरनवाल व उदय प्रसाद ने बताया कि हम लोग खरीदी गई जमीन पर घर बना रहे थे तो पटेढ़ी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिश के तहत स्कूल के बच्चों को उकसा कर घर बनने से रुकवा रहे है और तरह तरह के पेच फसा रहे है।