Homeविश्वविद्यालयशिक्षाहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

बी.टेक लेटरल एंट्री के लिए आवेदन शुरू, 25 जुलाई आखिरी तारीख

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में बी.टेक द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) में लेटरल एंट्री के तहत दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 तय की गई है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने बताया कि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का उद्देश्य ऐसे तकनीकी प्रोफेशनल तैयार करना है, जो सामाजिक और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी निभा सकें। विद्यार्थियों के संचार कौशल और समस्या समाधान क्षमता पर भी जोर दिया जा रहा है। शिक्षण के लिए योग्य शिक्षक उपलब्ध हैं, जिनके पास औद्योगिक और अनुसंधान का अनुभव है। स्कूल में आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशालाएं और समृद्ध पुस्तकालय भी मौजूद हैं।

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. विकास गर्ग ने बताया कि बी.टेक प्रोग्रामों में लेटरल एंट्री स्कीम के तहत दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समन्वयक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि बी.टेक प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में 9, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 12, सिविल इंजीनियरिंग में 13 और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 10 सीटें उपलब्ध हैं। दाखिला प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा।

आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.cuh.ac.in/leetadmission.aspx पर उपलब्ध है।