Homeदेशबिहारविविध

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए 1 जुलाई से किया जाएगा आवेदन

बिहार पटना

बिहार के वैसे लोग जो उद्योग लगाना चाहते है उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। मालूम हो कि बिहार के उधोग विभाग ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 की घोषणा कर दी है। विभाग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इसके लिए 1 जुलाई से आवेदन ऑनलाइन कर सकते है ,और 31 जुलाई तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
विभाग की ओर से विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पांडरिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024- 25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2024 से लिए जाएंगे।आवेदन पोर्टल 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक खुला रहेगा। जरूरत मंद व्यक्ति इस बीच आवेदन कर सकते हैं हालांकि जो लोग आवेदन करने वाले हैं उन्हें आवेदन करने से पहले कुछ जरूरी कागजात तैयार करने होंगे।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना महिला उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना और अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत लाभुकों का चयन किया जाता है। इसी वर्ग में आवेदन करना होता है इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक की राशि मिलती है। 50 प्रतिशत अनुदान और 50 प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण होता है।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत अब तक 38000 युवाओं महिलाओं अल्पसंख्यकों को उद्यम लगाने के लिए बिहार सरकार की तरफ से राशि दी जा चुकी है।


आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रक्रिया जुलाई में ही शुरू कर दी गई है। पिछले साल उद्यमी योजना 2023-24 की प्रक्रिया 2023 सितंबर माह से शुरू होकर दिसंबर तक चली थी। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन करनेवाला बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए ।आवेदक की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। यह राशि किसी भी तरह के उद्यम शुरू करने के पहले दी जाती है। आवेदक को ऋण मिलने के बाद आसान किस्तों में देना वापस भी करना होता है। हालांकि सरकार इसमें 50% अनुदान भी दे रही है।