Home

घर तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करा रही है आशा आसमां खातून

  • क्षेत्र में उपलब्ध कराती हैं परिवार नियोजन एवं टीकाकरण की सुविधा
  • टीबी के मरीजों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुँचाकर बनाया टीबी मुक्त

पूर्णिया(बिहार)स्वास्थ्य सेवाओं को क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग के लोगों तक पहुँचाने में आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उनके द्वारा विभाग को न केवल क्षेत्र के स्वास्थ्य समस्या की स्थिति का पता चलता है बल्कि लोगों तक सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी उन्हीं के माध्यम से पहुँचाया जाता है। सरकार के इस उद्देश्य को पूरा करने में आशा आसमां खातून द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है। वह अपने प्रयासों से क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराने एवं उन तक सेवाओं को पहुँचाने में सफ़ल हो रही हैं. वह निरंतर अपने क्षेत्र में योग्य दम्पतियों के सर्वेक्षण, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का कार्य तो कर ही रही है. साथ ही वह स्वास्थ्य कार्यक्रमों के उद्देश्यों को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं.

आंगनवाड़ी सेविका की भी निभाती है भूमिका :

जिले के श्रीनगर प्रखंड अंतर्गत हसेपुरबेलवारी पंचायत, वार्ड संख्या- 13 की आशा आसमां खातून के क्षेत्र में कोई भी आंगनवाड़ी केंद्र नहीं उपलब्ध है। ऐसे में आंगनवाड़ी सेविका द्वारा दी जाने वाली सुविधा भी आशा आसमां द्वारा लोगों को दी जाती है। इसमें क्षेत्र की महिलाओं और शिशुओं के सम्पूर्ण टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जानकारी, सरकार द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं के लिए दी जा रही जरूरी दवाईयाँ, किशोरियों को स्वास्थ्य की जानकारी एवं सुविधा उपलब्ध कराना आदि आशा आसमां द्वारा ही किया जाता है। इससे क्षेत्र के लोगों सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा रहे हैं.

गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का करती है नियमित टीकाकरण :

आशा आसमां खातून अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था से प्रसव तक नियमित टीकाकरण के लिए एएनएम के पास लेकर जाती हैं. क्षेत्र की महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व चार जांच कराते हुए दिए गए टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखने की सलाह देती है। प्रसव के बाद नवजात शिशुओं को भी नियमित टीकाकरण करवाने के लिए महिलाओं व उनके परिजनों को जागरूक करती हैं। एक हजार से भी अधिक जनसंख्या वाले पोषक क्षेत्र में ज्यादातर महिलाओं के अशिक्षित होने के कारण उन्हें जानकारी का आभाव है. ऐसी परिस्थिति में यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि उन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के साथ उन्हें इसके संबंध में जागरूक भी किया जाए. इसको लेकर आसमां खातून काफ़ी गंभीरता से कार्य करती हैं.

परिवार नियोजन सुविधाओं की देती है जानकारी :

आशा आसमां खातून ने बताया लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देने के लिए उन्हें नियमित क्षेत्र भ्रमण करना पड़ता है। भ्रमण के दौरान योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी व अस्थायी सुविधा की जानकारी देते हैं। परिवार की रुचि अनुसार जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा परिवार में बच्चों की संख्या, उनके जन्म में अंतर रखने एवं बच्चों के लिए सही पोषाहार की जानकारी भी दी जाती है।

टीबी के मरीजों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुँचाकर बनाया टीबी मुक्त :

आशा आसमां खातून ने बताया कि उनके क्षेत्र में लगभग 10 टीबी मरीजों की संख्या पाई गई। उन्हें इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित किया। स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जांच के बाद सभी जरूरी दवाएं और अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के 5 टीबी मरीज सरकारी सुविधाओं का लाभ लेकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुछ अन्य मरीजों का उपचार चल रहा है। जल्द ही वह भी सामान्य व्यक्तियों की तरह स्वास्थ्य हो जाएंगे।