Categories: Home

स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर पहुंचाने में सफल रहीं आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी

सहरसा(बिहार)सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाऐं चलायी जा रही हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं के प्रसव संबंधी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाऐं संचालित की जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का संचालन जिले में किया जा रहा है। जिसके तहत आशा द्वारा अपने पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव हेतु जागरूक करना, उनको स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर एएनसी चेकअप सुनिश्चित करवाना, प्रसव पश्चात गृहभ्रमण कर माता एवं शिशु की जानकारी लेते रहना आदि शामिल हैं। इस बीच गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 का टीका भी लगाया जाने का काम भी आशा द्वारा जिले में किया जा रहा है।

शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए प्रयासरत:
जिले के सोनवर्षा प्रखंड के सोनवर्षा एवं सोहा की आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव एवं प्रसव पश्चात माता एवं शिशु का नियमित गृहभ्रमण का उनके स्वास्थ्य संबंधी सूचनाओं को एकत्रित करने का काम किया जा रहा है। रेखा कुमारी ने बताया इस दौरान उनके पोषक क्षेत्र सोनवर्षा एवं सोहा की सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 का टीका प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत एएनसी चेकअप के दौरान लगाया जाना सुनिश्चित करती हैं। इस काम में उनका सहयोग क्षेत्र में कार्यरत अन्य आशाओं द्वारा किया जाता रहा है। उन्होंने बताया इस दौरान पोषक क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं का शत्प्रतिशत संस्थागत प्रसव होने पाये इसके लिए वे उन्हें घर-घर जाकर जागरूक करती रहती हैं।

गर्भवती सुमिता देवी के डर को दूर कर लगवाया कोविड- 19 का टीका:
उनके पोषक क्षेत्र सोनवर्षा वार्ड न०- 14 की गर्भवती महिला सुमिता देवी बताती हैं कि उनको पहले कोविड- 19 का टीका लेने से काफी डर लग रहा था। कोविड- 19 का टीका जिन-जिन लोगों ने लिया था उनको बुखार लग जाने की जानकारी से मैं भी काफी डरी हुई थी। लेकिन आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी एवं आशा कार्यकर्ता सपना कुमारी दोनों के द्वारा यह समझाया गया कि कोविड-19 का टीका लगवाने से मैं और मेरा पूरा परिवार कोरोना वायरस के संक्रमण से बच पायेगा। इसलिए मैं आज नियमित टीकाकरण के दौरान एएनएम रीना कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या- 04 पर कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज एवं साथ ही टीटी की दूसरी डोज लगवायी हूँ। उन्होंने बताया आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी द्वारा गर्भकाल में उचित पोषण संबंधी सलाह भी समय-समय पर दी जाती रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी:
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर बताते हैं कि आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी द्वारा उनके पोषक क्षेत्र क्रमशः सोनवर्षा एवं सोहा में काफी सराहनीय काम किये जा रहे हैं। रेखा कुमारी पिछले 14 वर्षों से आशा के रूप में कार्यरत रहीं एवं पिछले 7 सालों से आशा फैसिलिटेटर के रूप में काम कर रहीं हैं। बतौर आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी अपने कामों को इतनी ऊर्जा से करती हैं साथ ही अपने साथ काम कर रही आशा कार्यकर्ताओं को काम करने की प्रेरणा तथा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करती रहती हैं।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

6 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

1 week ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago