Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में गीता जयंती के अवसर पर अष्टादश श्लोकी गीता का हुआ वाचन

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में गीता जयंती के अवसर पर अष्टादश श्लोकी गीता वाचन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा लघु सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ऑनलाइन माध्यम से जुड़ें। उन्होंने अपने संबोधन में मानव जीवन में गीता के महत्त्व पर प्रकाश डाला और कहा कि गीता सदैव ही जीवन में सही राह दिखाने का कार्य करती है। कुलपति ने गीता के नियमों को जीवन में शामिल करने का भी आह्वान किया।विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में विश्वविद्यालय के मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम श्रीमद्भगवत गीता से जीवन कौशल के विद्यार्थियों सहित शिक्षकों व शोधार्थियों ने हिस्सा लिया और अष्टादश श्लोकी गीता का वाचन किया। उन्होंने कहा कि गीता हमें जीने की कला सीखाती है और कर्म करते रहने की प्रेरणा देती है।