Homeक्राईमदेशबिहार

पुलिस टीम पर हमला, 15 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

बैकुंठपुर:थाना क्षेत्र के बामो गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की सूचना 21 मई को मिली। सूचना पर बैकुंठपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची। वहां दो पक्षों में मारपीट हो रही थी। पुलिस ने बीच-बचाव किया। इसी दौरान कुछ महिलाएं पुलिस टीम से उलझ गईं। पुलिस पर हमला कर दिया।

घटना को लेकर बैकुंठपुर थाना में कांड संख्या 225/25 दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर 15 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 7 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार पुरुष आरोपियों में रामा रावत पिता स्व. फुलेना रावत, प्रमोद रावत पिता शिवचरण रावत, विकास कुमार पिता छठु रावत, गौरीशंकर महतो पिता स्व. महंत महतो, किशोर रावत पिता स्व. इंद्रासन रावत, सुदीश महतो पिता राम एकबाल महतो और फागु रावत पिता बहरान रावत शामिल हैं। सभी आरोपी बामो गांव के रहने वाले हैं।