व्यवहार न्यायालय सीवान के नए जिला एवं सत्र न्यायधीश मोतीश कुमार सिंह योगदान किए
सीवान(बिहार)व्यवहार न्यायालय सीवान के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने आज योगदान दिया।श्री सिंह ने योगदान के उपरांत न्यायिक पदाधिकारीग़ण की अलग-अलग बैठक की और व्यवहार न्यायालय के कार्यकलापों की जानकारी ली। उसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में पहुंचे और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
तत्पश्चात जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न फाइलों का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश दिए ।अधिकार मित्र से लेकर सभी कर्मचारियों का जायजा लिया। तथा विभिन्न तरह के सुलहनीय मुकदमो पर भी चर्चा किया।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय कृष्ण सिंह,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडेय, प्रधान न्यायाधीश जे जे बोर्ड महेंद्र मिश्रा,रजिस्टर मनीष राय, मनोज कुमार, रवि कुमार, बबीता सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और कमलेश कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, कोमल संडीला, आशुतोष गौतम, शुभम कुमार, शिवम प्रताप, विकास कुमार, सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी गण मौजूद थे।इसके साथ ही साथ विद्वान अभियोजन बलवंत कुमार, ईश्वर चंद्र महाराज, ब्रजेश दुबे, गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न अधिवक्तागण के साथ-साथ न्यायालय के नाजिर जय किशोर शर्मा ,दीपक कुमार मिश्रा, रंजीत पांडेय, बलवंत सिंह, प्रभात कुमार, सुनीति कुमारी, जयप्रकाश प्रसाद, सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।