avakaash praapt beeeeo ka vidaee sah sammaan samaaroh aayojit
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल भीष्मपुर में सोमवार को प्रखंड के अवकाश प्राप्त प्रभारी बीईओ राजकुमार मांझी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने अवकाश प्राप्त बीईओ राजकुमार मांझी को शॉल देकर सम्मानित किया। विदाई सह सम्मान समारोह में प्रखंड के कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने भी मांझी को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका पूनम कुमारी की सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरिकिशोर प्रसाद सिंह ने की। संचालन बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव व शिक्षक सुभाष राय ने की। शिक्षक व स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। जबकि संस्कृत में शिक्षक चन्द्रिका मांझी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। आयोजकों ने आये हुए अतिथियों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
राजद के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान
मौके पर बीईओ रीता कुमारी, बीआरपी सुमन कुमार सिंह, स्कूल के हेडमास्टर मनोज शुक्ल, बसन्तपुर के बीआरपी राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर, स्कूल के पूर्व अध्यक्ष हरिशरण शर्मा, पूर्व मुखिया जगन्नाथ सिंह, लालबाबू प्रसाद, प्रदीप कुमार,शिक्षिका कुमारी वीणा,मिना कुमारी, शशिभूषण सिंह, विजय ठाकुर, आफताब आलम, चन्द्रभूषण प्रसाद, अवधेश कुमार, श्रीकान्त सिंह,विकाश मिश्रा, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment