राजद के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान
गोरयाकोठी विधानसभा सीवान अगस्त क्रांति दिवस के दिन से लगातार राजद के प्रदेश महासचिव रविन्द्र राय के नेतृत्व में राजद के सदस्यता अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है . इसी क्रम में सोमवार को लकड़ी नवीगंज प्रखंड के भदा पंचायत के पूर्व मुखिया रामनारायन यादव के निवास (खुशहाल डुमरी) में बैठक कर सदस्यता अभियान से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद
राजद के अधिक से अधिक सदस्य बनाने और पार्टी को मजबूती प्रदान करने ,ऑनलाइन सदस्यता अभियान से युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने पर भी विशेष बल दिया गया.
इसके बाद राजद के प्रदेश महासचिव रविन्द्र राय अपने अनेक समर्थको के साथ डोर टू डोर सदस्यता अभियान चलाया. जिसमें कई गांव के लोग राजद की सदस्यता ली और राजद को मजबूत करने की शपथ ली. समान काम समान वेतन के मांगों को ले हाजीपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन जिनमे खुशहाल डुमरी, टैया डुमरी ,बजरमारा, बलडीहा, तेलमापुर, डुमरा, डुमरा यदुवंशी टोला, इसके पूर्व में सेमरी दुसाद टोला, मलाही टोला, धोबी टोला में भी सदस्यता अभियान चलाया गया.
इस अभियान में आज़ाद साहब,मोमिन साहब, शारदा राय, बादशाह राम , गणेश राय सरपंच, दिलीप कुमार ,डॉ ओमप्अरकाश ,मावस राय, महातम राय, विकास कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगो ने राजद के दामन को थाम कर राजद को मजबूत करने का संकल्प लिया
अमर शहीदों की कुर्बानी की वजह से हम सुरक्षित: प्रोफेसर कुहाड़