Homeदेशबिहार

संविधान रक्षा दिवस के रुप में मना बनियापुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का परिणिर्वान दिवस

बनियापुर(सारण)प्रखंड मुख्यालय के समीप सतुआ पंचायत के अंतर्गत आनंदपुर के बुद्ध निकेतन सह अंबेडकर मध्य विद्यालय में जन सुरक्षा मंच के तत्वाधान में संविधान रक्षा दिवस के रुप में बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर का परिणिर्वाण दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के तैल चित्र पुष्पा अर्पित कर नमन किया गया। वही सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ने कहा मौजुदा समय में विपक्ष कमजोर होने से सता निरंकुश हो गई है,आए दिन पूंजीपतियों के इशारे पर अक्सर संविधान से छेड़ छाड़(संसोशोधन) किया जा रहा है,जो कि देश हित में नहीं है। इसके लिए एकजुट होकर हम सभी को एक प्लेटफार्म पर आकर संघर्ष करने कि आवश्यकता है, जिसकी पहल इस मंच के माध्यम से हो चुकी है।वही पूर्व मुखिया सुरेश साह ने बाबा साहब द्वारा बताए ” शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो” के तहत बच्चों के अत्याधुनिक शिक्षा पर जोड़ देने कि आवश्यक्ता पर जोड़ दिया।कार्यक्रम का संचालन बिक्रम चौधरी ने किया तथा आयोेजन बिक्रमां बौद्ध ने किया।इस मौके मुखिया अरुण दास, मुखिया प्रतिनिधी राजू शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र राम, समाजसेवी उपेंद्र यादव, मुखिया अनिल शर्मा,धर्मेंद्र बैठा,अवध कुमार, गोविंद कुमार, रंजीत कुमार, प्रभू प्रियदर्शी, कामेश्वर राम, राकेश कुमार, सनोज सम्राट, राजेश यादव,समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे।