Homeदेशबिहार

बाबा साहेब ने शोषित वंचित और पिछड़ों को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया:प्रो. बीरेंद्र

बसंतपुर(सीवान)प्रखंड कार्यालय परिसर में बसंतपुर अम्बेडकर संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को भारत के संविधान निर्माता विश्व रत्न बोधिसत्त्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती समारोह आयोजित की गई। विशिष्ट अतिथियों में डा. अशोक कुमार सर्जन सीवान, प्रोफेसर विरेन्द्र प्रसाद यादव दरोगा राय काॅलेज सीवान, रेणु यादव जिला पार्षद, दीपक सम्राट प्रदेश महासचिव भीम आर्मी, एजाज अली सिद्दीकी प्रदेश महासचिव आसपा ने भीमराव अंबेडकर की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम का उद्धाटन गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न अधिवक्ता सह पूर्व अध्यक्ष पीएसआई बिहार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर विरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने शोषित वंचित और पिछड़े वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। बाबासाहेब ने आधुनिक भारत की नींव रखी।प्रदेश महासचिव ने कहा की संविधान निर्माता के जीवन चरित्र को आत्मसात करके ही देश तरक्की कर सकता है। इस कार्यक्रम मे सर्व समाज व बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड ने भाग लिया।

जिला पार्षद रेणु यादव ने कहा कि बाबा साहेब का सपना था की भारत का हर नागरिक शिक्षित बने, तभी उनके सपनों के भारत की कल्पना की जा सकती हैं. और लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करके एवम् उन्हें शिक्षित करके ही बाबा साहेब के सपनों के भारत का निर्माण किया जा सकता हैं।पूर्व प्राचार्य राजबल्लभ राम ने स्काउट एवं गाइड व लोगों को कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अपनी जीवन में अपनाना चाहिए और उनके बताए गए विचारों जैसे छुआछूत,आपसीभाईचारा के भाव को जीवन में आत्मसात करे। मौके पर अध्यक्ष त्रिभुवन राम, सचिव राजबल्लभ राम कोषाध्यक्ष मनोज राम, उपाध्यक्ष मेधनाथ पासवान,संयोजक मुकेश कुमार सुमन,राकेश बैठा,रामनरेश बैठा,संतोष राम समेत सैकड़ों लोगों मौजूद थें।