बैंकों को 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
सिवान(बिहार)जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को डीएलसीसी, डीएलआरसी और आरसेटी की दिसंबर 2024 त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में जिले का सीडी रेशियो बढ़ाने पर चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि पीएमईजीपी, पीएमएफएमई और एमएसएमई योजनाओं का लक्ष्य 31 मार्च 2025 तक पूरा करें। केसीसी और अन्य ऋण लाभुकों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, आरबीआई प्रतिनिधि, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक, नाबार्ड के डीडीएम, अग्रणी जिला प्रबंधक, आरसेटी निदेशक और सभी बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।