Homeदेशबिहार

परफेक्ट किंडरगार्टन पब्लिक स्कूल का 11वां वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

बनियापुर (सारण) परफेक्ट किंडरगार्टन पब्लिक स्कूल का 11वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रथम पुरस्कार ज्योति कुमार द्वितीय पुरस्कार हिमांशी कुमारी और तृतीय पुरस्कार आशीष कुमार ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा विशिष्ट अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू बनियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम पूर्व जिला परिषद सदस्य पहलवान कन्हैया राय राजकुमार सिंह मनोज कुमार पाण्डेय के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।

बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित करते पत्रकार बिक्रम चौधरी

उप प्रमुख संजय कुमार राम ने पूर्व मुखिया श्रवन कुमार महतो को सम्मानित किया । श्रवन कुमार ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा स्कूल को हर संभव मदद करने की वादा किया । परफेक्ट किंडरगार्टन स्कूल के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को भी सराहनीय सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया । मंच का संचालन विनोद यादव शिक्षक ने किया । उन्हें कुशल संचालन अभिनय निर्देशन के लिए स्कूल के डायरेक्टर संजय कुमार राम एवं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया।