Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

बीडीओ ने उच्च विद्यालय के हेडमास्टरों के साथ बैठक कर टीकाकरण के लक्ष्य को 25 तक पूरा करने को कहा

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ डॉ. कुंदन ने अपने कक्ष में उच्च विद्यालय के हेडमास्टरों के साथ बैठक कर टीकाकरण के लक्ष्य को 25 तक पूरा करने को कहा।

इसमें उन्होंने प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों व इंटर कॉलेजों के हेडमास्टरों को 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी हेडमास्टर 25 जनवरी तक अपने-अपने स्कूल के 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करवा कर शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाणपत्र देने को कहा।

उन्होंने कहा कि शिथिलता बरतने वाले हेडमास्टरों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी उच्च विद्यालयों में टीकाकरण के लिए 20, 21 व 22 जनवरी को स्पेशल कैम्प की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने पर उत्क्रमित हाई स्कूल बड़कागांव, पंडित के रामपुर व जुआफर के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, राजीव कुमार श्रीवास्तव, नंदकिशोर प्रसाद, रवि कुमार यादव, मोहर्रम मियां, सनीश कुमार, संध्या कुमारी, सीमा कुमारी, अंजू कुमारी, रंजीत सहनी, राजेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह थे।