Homeदेशबिहार

युवाओं के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ, डीआरसीसी से करें आवेदन

दरभंगा:बिहार सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं—बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम योजना के लिए युवा डीआरसीसी से निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, दरभंगा के प्रबंधक विकास कुमार ने तारडीह प्रखंड के बैका पंचायत में आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 12वीं पास 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिकतम 24 माह तक हर महीने 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 4 लाख रुपये का शिक्षा ऋण दिया जाता है। इस पर पुरुषों को 4 प्रतिशत और महिलाओं को 1 प्रतिशत साधारण ब्याज देना होता है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 3320 के लक्ष्य के मुकाबले 2964 आवेदन मिले हैं। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 7417 के लक्ष्य के विरुद्ध 1705 आवेदन आए हैं। वहीं, कुशल युवा कार्यक्रम योजना में 14300 के लक्ष्य के मुकाबले 21422 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

कार्यशाला के दौरान बैका पंचायत के चौक-चौराहों पर योजनाओं की जानकारी दी गई और पंपलेट बांटे गए। कार्यक्रम में पंचायत के विकास मित्र, शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज और अन्य लोग मौजूद थे।