सरकार की उपलब्धियों व नीतियों को जन जन तक पहुंचाएगे,नितीश कुमार को पुनःमुख्यमंत्री बनाएंगे -अल्ताफ
विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जदयू ने युद्ध स्तर पर बैठकों का शिड्यूल किया जारी
22 जून से 30 जून तक नगर निकाय,प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर की कमिटियों की बैठक करेंगे अध्यक्ष
छपरा (सारण) जिले में सभी प्रखड, पंचायत ,नगर निगम पंचायत वार्ड ,बूथ स्तर के संगठन प्रभारियों के देख रेख में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत करने का पार्टी ने शिड्यूल जारी कर दिया है। जिसके लिए 22 जून से 30 जून तक सभी संगठन प्रमुखों के आवास पर बैठक सम्पन्न होगी।जिसकी पुष्टि करते जिला जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया है कि जिले में सशक्त संगठन बनाने के लिए सभी प्रकोष्ट के पार्टी पदाधिकारी को आहूत समितियों की बैठक में शामिल होना है।प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार जारी शिड्यूल में तिथिवार 2924 बुथो पर पंचयत ,नगर निगम, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष अपने अपने आवास पर बैठक आयोजित करेंगे ।जिसमे सभी प्रकोष्ट के पदाधिकारी सुविधानुसार सहयोग करेंगे।बैठक में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करना है।वही सरकार द्वारा प्रायोजित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव को देंगे।उनका मोबाईल कन्टैक्ट संकलित करेंगे।वही सभी पूर्व व वर्तमान विधायक ,विधान पार्षद ,वरीय नेता, जिला कार्यकारिणी समिति ,सभी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष अपने सुविधानुसार शामिल होंगे।वही विधान सभा प्रभारी अपने विधान सभा प्रभार क्षेत्र में अनिवार्य रूप शामिल होंगे।हम सरकार के उपलब्धियों व नीतियों को जन जन तक पहुंचएगे,नितीश कुमार को पुनःमुख्यमंत्री बनाएंगे।