मधु सिन्हा एवं रंजय श्रीवास्तव मेमोरियल शॉट बाउंड्री नाइट क्रिकेट के फाइनल में भगवानपुर विजेता बना
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर महाविद्यालय के खेल परिसर में मधु सिन्हा एवं रंजय श्रीवास्तव मेमोरियल शॉट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने फीता काट कर किया। फाइनल मैच भगवानपुर अंसारी मोहल्ला और ब्रह्मस्थान के बीच खेला गया।

जिसमे भगवानपुर के कप्तान सोनू अजहर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।ब्रह्मस्थान टीम के कप्तान जुनैद ने निर्धारित आठ ओभर में आठ विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाया।वही 54 रन का पीछा करते हुए भगवानपुर की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 55 रन बना कर मैच जीतने के साथ ही कप पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ दी मैच भगवानपुर के बिट्टू को दिया गया।

जबकि मैन ऑफ दी सीरीज का किताब भगवानपुर के समीर कुमार दिया गया।इस मौके पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल खुद के साथ ही साथ पढ़ाई भी जरूरी है।इस मौके पर प्रो.रविंद्र राय,मनोज कुमार मधुप,धर्मेंद्र चौधरी,जितेंद्र चौहान,जय प्रकाश राय,विशाल कुमार,कुणाल राय,सोनू , सिद्धार्थ,दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे।