Homeदेशबिहारराजनीति

बिहार बिज़नेस महाकुंभ का भव्य आयोजन, JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने किया उद्घाटन

पटना:शहर के प्रतिष्ठित ज्ञान भवन में आज बिहार बिज़नेस महाकुंभ का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से आए सैकड़ों युवा उद्यमियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से आए बिहार के सफल स्टार्टअप फाउंडर्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिन्होंने न केवल युवाओं का मार्गदर्शन किया बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनीष वर्मा ने कहा:

“बिहार के युवा आज देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। मुझे यह जानकर गर्व होता है कि बड़ी संख्या में हमारे युवा आज स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं और हज़ारों लोगों को रोज़गार दे रहे हैं। हमारी सरकार स्टार्टअप्स को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की “बिहार उद्यमी योजना” सहित अन्य योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही हैं। पिछले दो दशकों में राज्य सरकार ने शिक्षा, बिजली, सड़क और कनेक्टिविटी जैसे बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे स्टार्टअप इकोसिस्टम को बल मिला है।

“अब बिहार में छोटे-बड़े व्यवसाय शुरू करना आसान हो गया है। बिजली, सड़कों और अन्य जरूरी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। हमारी कोशिश है कि बिहार का हर युवा रोज़गार देने वाला बने, सिर्फ रोज़गार मांगने वाला नहीं।”

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित उद्यमियों में शामिल थे:
सुमित कुमार,हर्ष राजपूत,मुकुल गर्ग (आदित्य बिड़ला कैपिटल),अरुणाभ सिन्हा,सुहैल क़ादरी,सुमन कुमार,प्रिया पांडेय (एग्री फीडर),शशांक (संस्थापक, DeHaat),गौतम (संस्थापक, FarEye)

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बिहार में उभरते स्टार्टअप माहौल, सरकारी योजनाओं के लाभ, निवेश के अवसर और नेटवर्किंग के महत्व पर विचार साझा किए।

बिहार बिज़नेस महाकुंभ युवा ऊर्जा, नवाचार और आत्मनिर्भरता की मिसाल बनकर उभरा है, जो बिहार के आर्थिक भविष्य की दिशा को रेखांकित करता है।