पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की भाजपा नेता ने मनाया जन्मदिन
बनियापुर (सारण) भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह की 93वी जयंती पर भाजपा नेता बिशाल सिंह राठौड़ दिपक ने अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देशव्यापी लाॅक डाउन के स्थिति में भूतपूर्व प्रधानमंत्री की 93वीं जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने आवास पर ही मनाया।
जिसमें चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा तैल चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित किया गया।सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस के चलते अपने घर पर ही मनाया।मौके पर उपस्थित:- गुड्डू सिंह,छोटू कुमार,विकास बबुआ,सुजीत पटेल,अभिनाश गिरी,अभिषेक साह,अजीत कुमार,निरज सिंह, सोनू महतो,विशाल पटेल,हाँकी कुमार,सुबोध बाबा,निहाल कुमार,पुवाली पंडित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।