मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए बीएलओ कर रहे घर-घर सत्यापन
गोपालगंज:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ मतदाता सत्यापन का कार्य तेजी से कर रहे हैं। इसी क्रम में बीएलओ ने उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय का मतदाता के रूप में सत्यापन किया। उन्हें गणन प्रपत्र उपलब्ध कराया गया। नियमानुसार सभी जरूरी दस्तावेज़ संलग्न कर डॉ. राय से हस्ताक्षर लिए गए।

इसके बाद बीएलओ ने BLO ऐप से प्रपत्र को तुरंत डिजिटाइज कर डेटा अपलोड किया। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता, प्रमाणिकता और तकनीकी दक्षता का पूरा ध्यान रखा गया। इस मौके पर डॉ. राय ने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है। बीएलओ का यह कार्य सराहनीय है। इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। डिजिटलीकरण से पारदर्शिता बढ़ी है और समय की बचत हो रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के निर्देशन में जिले के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, फॉर्म संग्रहण और डिजिटाइजेशन में जुटे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आयोग के नियमों के अनुसार समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करें।
इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है। ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता निर्बाध रूप से मतदान कर सकें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ से संपर्क कर दस्तावेज़ों के साथ गणन प्रपत्र भरें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें।