डॉ. अंबेडकर सेवा अभियान के तहत 139 टोलों में शिविर
सिवान:बुधवार को जिले के 19 प्रखंडों की 139 पंचायतों के 139 अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर लगाया गया। यह शिविर डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित हुआ।

शिविर में उन लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया, जो अब तक वंचित थे। मौके पर ही लाभ दिलाने की व्यवस्था की गई। शिविर से पहले 22 महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए गए थे।

जिनका निष्पादन हो चुका था, उनके प्रमाण पत्र लाभुकों को शिविर में दिए गए।

शिविर में विकास मित्र, पंचायत सचिव, प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी, वरीय प्रखंड पदाधिकारी और पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

