Homeदेशबिहारराजनीति

छह एमएलसी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगा जाप : पप्पु यादव

हाजीपुर(वैशाली)जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने जिले के चेहराकलां प्रखंड के गंगटी गांव स्थित एक कार्यक्रम में कहा कि आप जब तक किसी की मदद या दु:ख में सहयोग ना करे तबतक मंदिर-मस्जिद में न जाए।

जैसे ही आप दूसरे के मदद या सहभागिता निभाकर मंदिर मस्जिद में जाऐंगे तो अल्लाह या भगवान आपके साथ जरूर खड़ा रहेंगे।उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर एमएलसी का चुनाव लडे़गी।

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बालू माफिया,शराब माफिया एवं भ्रष्टाचारीयों के खिलाफ मुहिम चलाकर तन मन धन के साथ एमएलसी का चुनाव लड़ेगे।उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में छह एमएलसी के सीटों पर उम्मीदवार दूंगा शेष स्थानों पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार पेश करेगा।मेरा कार्यकर्ता कांग्रेस के उम्मीदवारों को तन मन धन के साथ जिताने का काम करेगा।आज मैं अपने पार्टी का एमएलसी का पहला उम्मीदवार हाजीपुर से खालिक उल्लाह उर्फ झुनझुन को पेश कर रहा हूं।हमारे उम्मीदवार को कांग्रेस कार्यकर्ता तन मन धन से जिताने का काम करेंगे।इस अवसर पर जाप,कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता,नेता मौजूद थे।