Homeखेलदेशबिहार

ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल, मघरी के बच्चों ने लहराया परचम

भगवानपुर हाट(सीवान)पटना स्थित संत डोमिनिक विद्यालय के प्रांगण में ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 2000 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।जिसमे में राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल के सीनियर वर्ग में वर्ग नवम का छात्र आशीष कुमार तथा जूनियर वर्ग में वर्ग तृतीया की छात्रा अनन्या ने गोल्ड मेडल लाकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया।ज्ञात हो कि विगत 1 वर्ष के प्रशिक्षण में इन बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया है। विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर अमरावती सिंह ने उनके कोच श्री सुशील कुमार, जनरल सेक्रेटरी,सीवान, गोपालगंज कराटे एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए बच्चों की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।