Homeदेशबिहारविविध

ननिहाल से नन्ही बेटी का घर पहुंचने पर परिजनों गाजे बाजे के साथ स्वागत कर दिया बदलाव का संदेश

भगवानपुर हाट(सीवान)कहते है की बेटी के जन्म होने पर परिवार में मायूसी छा जाती है।लेकिन इसके विपरित एक पिता ने अपने बेटी के जन्म के बाद ननिहाल से नन्ही बेटी के घर पहुंचने पर उसके माता का स्वागत गाजे बाजे और फूल माला के साथ कर समाज में बदलाव का संदेश दिया।इस बदलाव के की शुरुआत प्रखंड क्षेत्र के पिपराहिया गांव के सनोज कुमार ने किया है।

बेटी के स्वागत में बैंड बजाते कलाकार

सनोज कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी ने काशी बाजार छपरा में स्थित एक निजी क्लीनिक में 14 अप्रैल 23 को जन्म हुआ था।इसके बाद अपने ननिहाल रतनपुरा छपरा चली गई।जब नन्ही बेटी के साथ प्रियंका अपने ससुराल शुक्रवार को पहुंची तो बेटी के पिता सनोज कुमार,दादा अमरदेव पंडित सहित गांव के अन्य प्रगतिशील लोग गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए घर में लाए।

इसके बाद बेटी के याद में वृक्षारोपण किया गया।पेशे से अभियंता सनोज कुमार ने बताया की समाज के लोगो को बेटियो के प्रति नजर बदलने की जरूरत है।क्योंकि बेटियां किसी से कम नहीं है।हमारा मानना है जब घर में लड़का होता है तो खुशियां मनाई जाती है तो लड़कियों के जन्म पर क्यों नहीं मनाई जाए।समाज में बेटियो के प्रति बदलाव के लिए अपनी बेटी से इसकी शुरुआत किया है।इस मौके पर काली चरण प्रजापति,मनोज पंडित,पिंटू पंडित,महाराज पंडित,विकास यादव, नित्या पांडेय,चितरंजन पांडेय सहित दर्जनों महिला उपस्थित थी।