CLAT 2026 का नोटिफिकेशन जारी, 7 दिसंबर को एग्जाम
दिल्ली:कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2026 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। एग्जाम 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 से 4 बजे तक ऑफलाइन मोड में होगा। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने यह जानकारी दी है।
रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है। उम्मीदवारों को कुल 3 महीने का समय मिलेगा।
UG कोर्स के लिए 12वीं में कम से कम 45% अंक जरूरी हैं। आरक्षित वर्ग के लिए यह सीमा 40% है। PG कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास LLB की डिग्री होनी चाहिए। उसमें भी 45% अंक जरूरी हैं। आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक अनिवार्य हैं।
एप्लिकेशन फीस 4 हजार रुपए रखी गई है। SC, ST और EWS वर्ग के लिए यह 3500 रुपए है। आवेदन करते समय कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।
एग्जाम का सिलेबस, पैटर्न, योग्यता और मार्किंग स्कीम की जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन में दी जाएगी। यह जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी होगा।