Homeदेशबिहारविविध

सेवानिवृत शिक्षक हरिद्त राम का 91 वर्ष के उम्र में निधन पर शोक

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक हरिद्थ राम का निधन घर पर हो गया।वे 91 वर्ष के थे।वे 1994 में प्राथमिक विद्यालय बसौली से सेवानिवृत हुए थे।वे बीते कुछ माह से बीमार चल रहे थे।वे अपने घर पर ही सोमवार को अंतिम सांस ली।इनके निधन होने से सूचना से शिक्षक जगत में शोक छा गई।निधन की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया सुखरी मांझी,सेवानिवृत शिक्षक गंगा सागर राम,मौलाना नूरुद्दीन अंसारी,कामरेड राजेंद्र सिंह,पूर्व सरपंच बगेश्वर प्रसाद,कपीलदेव राम,शिक्षक यशवंत कुमार सहित अन्य ने पहुंच परिवार को सांत्वना दी।