Home

गांवों में कैम्प लगाकर हो कोरोना की जांच- मुखिया पंकज कुमार

गोपालगंज(बरौली)वर्तमान समय में सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बहुत से लोग आलोचना करने और आरोप लगाने में लगे हुए हैं। यह समय इन विषयों का नहीं है। महामारी एक संकट है जिसे भारत जैसे बड़े देश में सीमित संसाधनों के साथ नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है। इस समय हमें जागरूकता फैलानी चाहिए। लोगों को बीमारी से कैसे निपटना है, इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है गांव में हर दूसरे घर में लोग सर्दी खांसी बुखार से बीमार है लेकिन रोग की भयावहता के सामने जांच ना मात्र की हो रही है प्रखंड की मोगल विरेचा पंचायत के मुखिया” पंकज कुमार” का कहना है कि कोरोना संक्रमण पर यदि काबू पाना है तो नगर एवं प्रखंड के क्षेत्र वार्ड एवं गांव में “कैंप” लगाकर प्रतिदिन कम से कम 1000 मरीजों की जांच कराई जाए नहीं तो बाद में इस महामारी पर काबू पाना मुश्किल होगा ..
उनका कहना है कि सर्दी बुखार होने पर लोग जांच कराए बगैर लोकल डॉक्टर इलाज करवा रहे हैं अंत में जो भी स्थिति बिगड़ रही है तो मरीज को सरकारी अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है तब तक मरीजों की स्थिति नाजुक हो जा रही हैउन्होंने कहा, “..घबराहट, हताशा, भय, क्रोध, इनमें से कोई भी चीज हमारी मदद करने वाली नहीं है। यह एक-दूसरे पर उंगली उठाने का समय नहीं है। यह एक साथ मिलकर खड़े होने का समय है – एक राष्ट्र के रूप में ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के रूप में।”