Homeखेलदेशबिहार

सारण में पहली बार क्रिकेट लीग, 10 टीमें लेंगी भाग

छपरा:सारण के युवाओं को खेल का मंच देने के लिए पहली बार सारण क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल सांसद राजीव प्रताप रूडी की ओर से की गई है। लीग का आयोजन सितंबर 2025 में राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में होगा। इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी। सभी मुकाबले 10-10 ओवर के होंगे।

खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल्स 18 से 20 जुलाई तक राजेन्द्र स्टेडियम में होंगे। अब तक हजारों युवाओं ने पंजीकरण कराया है। लीग में मढ़ौरा ईगल्स, छपरा वॉरियर्स, तरैया पैंथर्स, मांझी स्ट्राइकर्स, गरखा राइडर्स, बनियापुर बुल्स, परसा लायंस, अमनौर टाइगर्स, सोनपुर किंग्स और एकमा चौलेंजर्स टीमें शामिल होंगी।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अतुल वासन इस लीग के मुख्य मेंटर होंगे। खिलाड़ियों के चयन में लतिका कुमारी, चत्तर सिंह, विक्रम वर्मा और करतार नाथ जैसे अनुभवी कोच शामिल रहेंगे। वे खिलाड़ियों के कौशल का मूल्यांकन करेंगे।

यह आयोजन सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि सारण के युवाओं को पहचान और अवसर देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह लीग उन युवाओं के लिए उम्मीद की किरण है, जो अब तक सीमित संसाधनों में खेलते रहे हैं।