Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

30 जून तक बढ़ी सीयूएच में पीजी दाखिले की तारीख

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख अब 30 जून 2025 कर दी गई है। पहले यह तारीख 23 जून थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए लिया है।

कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि बढ़ी हुई तारीख से अधिक विद्यार्थी लाभ ले सकेंगे। सीयूईटी के नोडल ऑफिसर डॉ. तेजपाल ढेवा ने बताया कि पंजीकरण के बाद 1 जुलाई से 3 जुलाई 2025 तक करेक्शन विंडो भी खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपने फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे।

डॉ. ढेवा ने बताया कि विश्वविद्यालय में सीयूईटी 2025 के तहत स्नातकोत्तर के 42 कार्यक्रमों में कुल 1447 सीटें उपलब्ध हैं। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली काउंसलिंग की श्रेणीवार सूची 7 जुलाई 2025 को जारी होगी। इसी के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे।

दाखिले से जुड़ी अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।