सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी के तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का सफल आयोजन
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय सतर्कता कमिटी नई दिल्ली द्वारा निर्देशित “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी “के अंतर्गत साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों एवं स्थानीय समुदाय को डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्क करना और सुरक्षित साइबर आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना था। अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया किया गया।
इस रैली में प्रशिक्षुओं ने बताया कि – पासवर्ड की सुरक्षा, सोशल मीडिया पर सतर्कता,संदिग्ध लिंक और ई-मेल से सावधानी, ऑनलाइन लेन-देन में सुरक्षा उपाय जागरूकता के प्रमुख आयाम हैं, प्रशिक्षुओं ने स्लोगन के द्वारा इसके महत्व को बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं की उपस्थित रही।