Homeदेशबिहार

भूमि विवाद से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निष्पादन को लेकर डीसीएलआर ने की बैठक

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महनार डीसीएलआर राकेश रंजन ने भूमि विवाद से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निपटारे को लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं अंचल कर्मियों के साथ कार्यालय में बैठक किया।

बैठक में डीसीएलआर ने सहदेई अंचल में बाधित विभिन्न कार्यो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अंचल में दाखिल ख़ारिज,भूमि विवाद को लेकर शनिवारीय बैठक,लगान,वार्षिक पर्चा,गृहस्थल,गैरमजरूआ,भू-वापसी,अतिक्रमण,भू-दा,खेसरा,जमाबंदी,सेरात,भू- मापी सहित अन्य कार्यो में तेजी लाकर मामलों का निपटारा करे।

ताकि आम लोगों को बार-बार अंचल कार्यलय नहीं आना पड़े।डीसीएलआर राकेश रंजन ने सभी दस्तावेजों एवं अभिलेखों को नियमित अद्यतन करने का भी निर्देश दिया।साथ ही लंबित मामलों को जल्द निपटारा करने को कहा।उन्होंने काम मे कोताही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की भी चेतावनी दिया।बैठक में सहदेई बुजुर्ग के सीओ रमेश कुमार एवं अंचलकर्मी आदि उपस्थित रहे।